उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

बुधवार को अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्यों से विरत, अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला बन्द

Written by Vaarta Desk

आर के पाण्डेय

प्रयागराज। शिक्षा अधिकरण बिल के विरोध में विगत दो सप्ताह से जारी अधिवक्ताओं ने कल 10 मार्च को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार 8 मार्च के सफल बाइक रैली के बाद 9 मार्च को अधिवक्ताओं के आह्वान पर पूरा प्रयागराज बन्द रहा जबकि हाई कोर्ट बार एशोसिएशन के आम सभा में 10 मार्च को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि यूपी सरकार के शिक्षा अधिकरण बिल के खिलाफ हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता दो सप्ताह से आंदोलनरत हैं जिससे पूरे प्रदेश का न्यायिक कार्य ठप्प हो गया है। उधर अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार काला कानून रूपी शिक्षा अधिकरण बिल वापस नही लेती वह न्यायिक कार्य से विरत ही रहेंगे।

आज के आम सभा में बार के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, महासचिव प्रभाशंकर मिश्र, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र तिवारी, आर के पाण्डेय, उमाशंकर तिवारी आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: