थाना समाधान दिवस में औचक पहुंचकर डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, किया निस्तारण
गोण्डा ! शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर डीएम मार्कंडेय शाही और पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कोतवाली करनैलगंज और थाना परसपुर में औचक पहुंचकर समाधान दिवस की हकीकत देखी।
समाधान दिवस में थाना परसपुर में एसओ द्वारा डीएम व एसपी को अवगत कराया गया कि पसका के चकबंदी लेखपाल राजू सोनी कभी भी थाना समाधान दिवस में नहीं आते हैं, जबकि पसका में चकबंदी और भूमि विवाद की सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की आदेश एसओसी को दिए हैं। ग्राम भटपुरवा निवासी देव शरण ने जिलाधिकारी को बताया कि राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश के बाद नसब किए गए पत्थर को भी विपक्षियों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि कानूनगो और उपनिरीक्षक जाकर मौके का निरीक्षण करें और यदि शिकायत सही हो तो पत्थर उखाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों का परीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता परखने के लिए निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन किया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में खलल डालने की संभावना वाले हर गांव पंचायत के संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हांकन कराने के साथ ही अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की भी गोपनीय सूची तैयार कराई जाए तथा इसकी पूरी सूची उन्हें और पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा की जनपद में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण व बिक्री कतई नहीं होने दिया जाए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि अवैध शराब बनने या बेचे जाने की सूचना कहीं पाई जाती है तो संबंधित लेखपाल, कानूनगो, बीट सिपाही और एसआई की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस दौरान तहसीलदार कर्नलगंज बृजमोहन नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, ओएसडी शिवराज शुक्ला, एसओ परसपुर सुधीर कुमार सिंह, कानूनगो कैलाश सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।