पुलिस कर रही जांच, आगे और भी हो सकती हैैं कार्यवाही
प्रयागराज। मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की तेज आवाज से नींद मे ंखलल पडने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा की गयी शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मस्जिद मे ंलगे लगे लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा करा दिया है। वही मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार कानून के मुबाबिक कार्यवाही की जायेगी।
मामला प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव से जुडा है, कुलपति द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गयी शिकायत के अनुसार उनके आवास के पास स्थित मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज इतनी ज्यादा तेज होती है जिससे उनकी नींद मे ंखलल पड जाती है उन्होेनंे जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का भी हवाला दिया है जिसमे कहा गया था कि रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक किसी भी प्रकार के घ्वनि प्रदुूषण को न होने दिया जाये। जिलाधिकारी को भेजे पत्र मे ंउन्होनें इस बात का भी उल्लेख किया है कि उनके शिकायत को किसी भी धर्म से जोड कर न देखा जाये।
फिलहाल उनकी इस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मस्जिद पहुच कर आजान की आवाज का धीमी करा दिया है। वही जब इस मामले पर आई जी रेंजं के पी ंिसंह से बात की गयी तो उन्होनें कहा कि कुलपति द्वारा की गयी शिकायत की जानकारी उन्हें है, शिकायत के बिन्दुओं पर तकनीकी पहलुओं को ध्यान मे ंरखते हुए जांच करायी जा रही है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगीं।
वहीं शिकायत मे ंजिक्र किये गये मस्जिद के केयरटेकर मो0 सलीम का कहना था कि थाने का एक दरोगा आया था जिनके कहने पर अजान की आवाज को धीमा कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.