मनकापुर (गोण्डा) ! जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही नेे विकासखण्ड मनकापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पूरे ललक निवासी गोरखनाथ शुक्ल पुत्र छत्रपाल की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीडीओ शशांक त्रिपाठी को कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत की गई थी कि पूर्व प्रधान द्वारा कान्ती पत्नी अयोध्या प्रसाद के स्थान पर कान्ती पुत्री अयोध्या प्रसाद के नाम से छियासी हजार रुपए की धनराशि पशु शेड के नाम पर फर्जी ढंग से निकाल ली गई है।
इस सम्बन्ध में डीएम के आदेश पर बीडीओ मनकापुर द्वारा जांच की गई जिसमें शिकायत की पुष्टि भी हुई परन्तु अभी तक पूर्व प्रधान व लाभार्थी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। डीएम ने मामले मेें सीडीओ को परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।