ग्रेजूएशन कर रही छात्रायें भी होगीं योजना से लाभान्वित
बिहार। महिलाओं को शिक्षित करने तथा उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता बढाने के उददेश्य से नीतीश सरकार ने एक महती योजना की शुरूआत की है जिसमें ग्रेजूएट छात्राओं को सरकार अपनी ओर से पचास हजार की सहायता देगी।
नीतीश सरकार का मानना है कि जब किसी परिवार की कोई कन्या साक्षर होती है तो जहां वह पूरा परिवार साक्षर हो वही कन्या विवाहोपरांत जिस परिवार में जाती है उसकी साक्षरता का अनूकूल प्रभाव उस परिवार पर भी पडता है। अपनी इसी सोेच को आगे बढाते हुए सरकार ने कन्या उत्थान योजना की शुरूआत की है जिसमें स्नातक कर चुकी या फिर स्नातक कर रही छात्राओ ंको एक भारी भरकम धनराशि पचास हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है।
बतातें चलें कि इससे पहले भी सरकार ने महिलाओ मे ंसाक्षरता प्रतिशत को बढाने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाओं को आरम्भ किया था जिसमें यूनिफार्म, छात्रवृति, साइकिल, स्कूटी तथा 25 हजार की धनराषि भी दी जा रही है। अब सरकार ने एक बडा निर्णय लेते हुए छात्राओ को पचास हजार रूप्ये देने की घोषणा की है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओ को सरकार के आनलाइन पोर्टल ई कल्याण पर आवेदन करना होगा, आवेदन मात्र आनलाइन आधार पर ही स्वीकार किये जायेगें। आवेदन करते समय आधार, बैक खाता, पासबुक, इन्टर की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नम्बर यदि आधार से लिंक है तो आवेदन और भी ज्यादा सजजता से हो जायेगा।
आवेदन के लिए सर्वप्रथम बिहार सरकार के ई कल्याण पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पैर जाना होगा जिस पर मुख्यंमंत्री कन्या उत्थान योजना पर जाना होगा जहंा पर आपको इस योजना से लाभान्व्ति होने के लिए आवेदन करना होगा।