लखनउ। सरकार द्वारा जारी किये गये कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने पर राजधानी कि प्रसिद्व माल फन को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार एक बिल्डिंग सहित एक बार को भी सील किया गया है।
प्रदेश सहित पूरे देश मे ंकोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने प्रोटोकाल का पालन करने का दबाव बना दिया है। कोरोना के कई नये गाइडलाइनों की घोषणा भी की गयी है जिनके पालन करने के लिए सभी को हिदायत भी दी गयी हैं लेकिन कुछ संस्थानों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का लगातार उल्लघन किया जाता रहा जिससे आखिरकार प्रशासन को उन पर सख्ती करने को विवश होना पडा। इसी कार्यवाही के अन्र्तगत गुरूवार को लखनउ प्रशासन ने फन माल सहित समिट बिल्डिंग और माय बार को सील कर दिया है।