इन बैंकों की शाखाओं में जमा कर सकते हैं ट्रेजरी चालान
गोण्डा ! पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया है कि सिक्योरिटी राशि/ शासकीय चालान जमा करने के लिए तत्काल प्रभाव से नगर क्षेत्र गोंडा में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, कर्नलगंज तहसील में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, मनकापुर तहसील में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा तथा तरबगंज में इलाहाबाद बैंक की शाखा में प्रत्याशी अपना ट्रेजरी चालान जमा कर सकते हैं।
एलडीएम दशरथी बेहरा ने बताया कि रविवार को मनकापुर एसबीआई शाखा प्रत्याशियों की सुविधा के दृष्टिगत खुली रहेगी।
इसके अलावा बैंकों में भीड़ ना हो तथा प्रत्याशियों को असुविधा न हो इसके दृष्टिगत ट्रेजरी कार्यालय में पांच काउंटर तथा सभी ब्लाकों पर एक-एक काउंटर खुलवाकर 385(मनुअल) की रसीदें रखवाई जा रही है जहां पर नगद भुगतान करके सिक्योरिटी जमा करने की रसीद ले सकते हैं।