गोण्डा ! ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत पद के संभावित प्रत्याशियों की सुविधा के दृष्टिगत कल ०४ अप्रैल दिन रविवार को सिक्योरिटी मनी/ शासकीय चालान जमा करने हेतु एसबीआई मेन ब्रांच गोंडा, एसबीआई मनकापुर ब्रांच, एसबीआई करनैलगंज ब्रांच तथा इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) शाखा तरबगंज खुली रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कल रविवार को भी प्रत्याशी गण बैंक में सिक्योरिटी चालान जमा कर सकेंगे।