अपराध उत्तर प्रदेश

ज्वैलर्स की पिटाई से भडके व्यापारी, दुकाने बन्द कर किया कोतवाली का घेराव

Written by Vaarta Desk

आजमगढ। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर बाजार में निकले प्रशासन और व्यापारियों मे ंविवाद उस समय उत्पन्न हो गया जब पुलिस ने इसी बीच एक ज्वैलरी के व्यापारी पर लाठी चला दिया। घटना से आक्रोशित व्यापारियो ने अपनी अपनी दुकाने बन्द कर कोतवाली पर धरना दे दिया है। जानकारी पर पहुचें स्थानीय नेताओ की मध्यस्थ्ता से प्रशासन और व्यापारियों में सुलह कराने का प्रयास जारी है।

घटना उस समय घटी जब देश में बढ रहे कोरोना की रोकथाम को लेकर एसडीएम सदर ओर पुलिस की एक टीम नगर में लोगों को जागरूक करने और उन्हे समझााने के लिए आयोजित अभियान पर निकली, इसी बीच चैक क्षेत्र मे ंस्थित रामेश्वर प्रसााद सर्राफ की दुकान पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने सर्राफ आशीष गोयल पर लाठियां चला दी। वहां मौजूद व्यापारियों ने जब इसका विरोध किया तो मामले को किसी तरह शांत करने के बजाय पुलिस ने अपनी धाकडी दिखात हुए आशीश गोयल को कोतवाली ले आयी।

पुलिस की इस गुण्डागर्दी भरी कार्यवाही से आक्रोशित व्यापारियो ंने अपनी अपनी दुकाने बन्द कर प्रशासन के विरूद्व धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया। धीरे धीरे व्यापारियों की संख्या बढने लगी और उन्होने केातवाली का रूख कर दिया। और कोतवाली का घेराव कर वही पर अपना धरना दे दिया। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी पंकज पाण्डेय भी वहा पहुचें और व्यापारियो को समझााने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच भाजपा के कुछ नेता भी कोतवाली पहचें और व्यापारियों तथा प्रशासन के बीच मध्यस्थता कर मामले का सुलझााने का प्रयास करने लगे। ताजा जानकारी मिलने तक मामला ज्यो का त्यो था।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: