कैरियर/जॉब

बैंक आफ बडौदा ने निकाली बम्पर भर्ती, इन पदो के लिए इस तरह करें आवेदन

बैंक आफ बडौदा ने अपने यहंा रिक्त पदो के लिए अधिसूचना जारी की हेै। बताया जा रहा है कि कुल रिक्त पदो की संख्या 511 हैं जिनके लिए बैकं की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इन पदो के लिए आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 29 अपै्रल रखी गयी है।

बैंक द्वारा बताया गया है कि इन पदो के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम छह माह का अनुभव होना अनिवार्य है। पदो ंके विवरण में जानकारी दी गयी है कि सबसे ज्यादा 407 पद सीनियर रिलेशन मेैनेजर के लिए है, उसके बाद 50 पद ई वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के, 44 पद टेरीटोरी हेड, 6 पद गृप हेड, एक पद प्रोडेक्ट हेड, एक पद हेड, एक पद डिजिटल सेल्स मैनेजर, एक पद आईटी फंक्शनल एनालिटिक मैनेजर के रिक्त है।

बताया गया है कि इन पदो के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूप्ये तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रूप्ये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन करने से पहले बैकं आफ बडौदा की अधिकृत वेबसाइट sbi.co.in/careers का अवलोकन अवश्य करें तथा उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही आनलाइन आवेदन करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: