अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

बैलेट बॉक्स लूटने का किया प्रयास तो सीधे मारी जाएगी गोली

गोण्डा ! जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मारकंडे शाही ने 19 अप्रैल 2021 को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान मत पेटिका लूटने का प्रयास करने वाले लोगो को देखते ही गोली मार देने के आदेश दिए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर या उसके अंदर किसी भी प्रकार का उपद्रव करने की मंशा रखी हो तो वो दिमाग से निकाल दें।

जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने संबंधित अधिकारियों को इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं तथा मतदान कार्य में खलल डालने का प्रयास करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: