मध्य प्रदेश संस्कृति स्वास्थ्य

शादी में पडा खलल, पुलिस ने जब्त किये डीजे, कैटरिंग और टेंट, फौजी परिवार मे था समारोह

Written by Vaarta Desk

भिंड (मध्यप्रदेश)। आरम्भ हुए शादी समारोह के समय आयोजित एक विवाह समारोह में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए समारोह में शामिल डीजे कैटरिंग के सामान और टेंट को कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया। सोचने वाली बात तो यह है कि आखिर ने इस शादी समारोह मे ंखलल डाला क्यों, तो हम आपको बतातें हैं पुलिस ने यह काय्रवाही क्यों की।

प्रकरण जिले के कुरथरा गांव का है जहां शनिवार को आईटीबीपी के सैनिक बृजभान सिंह जाटव की बहन का शादी समारोह था। ज्ञात हो कि देश के साथ प्रदेश मे भी कोरोना महामारी अपना रौद्र रूप दिखा रही है, लोगों के इस महामारी से बचाने के लिए शिवराज सरकार ने कुछ पाबंदिया लगायी है जिनमें शादी समारोह में पचास लोगों से अधिक के शामिल होने पर लगा प्रतिबंध भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस केा इस बात की सूचना मिली कि सैनिक की बहन की शादी में पाचं सौ से भी अधिक लोग जुटने वाले हैं। तो फिर पुलिस ने बारात के रवाना होने से पहले ही आयोजन स्थल पर लगे डीजे, कैटरिगं ओैर टेंट को अपनी कस्टडी मे ंले लिया। बताया जाता है परिवार ने समारोह के लिए प्रशासनिक अनुमति भी नही ली थी।

पुलिस ने महामारी के चलते लगाये गये प्रतिबंधों की अवहेलना करने के आरोप में डीजे संचालक के प्रतिष्ठान को सील भी कर दिया साथ ही परिवार के विरूद्व भी मामला दर्ज कर लिया हैं। हालाकि मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने परिवार के साथ मिलकर केारोना गाइडलाइन के अनुसार पचास लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह के सम्पन्न भी करा दिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: