इदिंरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने अपने विभिन्न रिक्त पदो ंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदो ंके लिए आवेटन आनलाइन ही स्वीकार किये जायेगें। इन पदो ंके लिए आवेदन की अतिंम तिथि आगामी 14 मई निर्धारित की गयी है। कुल 337 पदो के लिए जारी अधिसूचना में सांइंटिक अधिकारी के 4 पद, टेक्निकल अधिकारी के 42 पद, के्रन आपरेटर के 1 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 4 पद, अपर डिवीजन क्लर्क के 8 पद, ड्ाइवर के 2 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 2 पद, वर्क असिस्टेट के 20 पद, कैटीन अटेंडेट के 15 पद, स्टाइपेड ट्ेनी के 239 पद रिक्त बताये गये है।
इन पदो के लिए आवेदन विगत 15 अपै्रल को आरम्भ हो चुके हैं जिनकी अतिंम तिथि आगामी 14 मई रखी गयी है। बताया गया है कि इन पदो के लिए अवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारो के लिए 300 तथा आरक्षित वर्ग के लिए 200 रूप्ये निर्घारित किया गया है। पदो पर चयन का आधार साक्षात्कार रखा गया है।
सभी आवदकों को अवगत कराया गया है िकवे केन्द्र की अधिकृत वेबसाइट igcar.gov.in पर जाकर ही आवेदन करें तथा आवेदन से सम्बधित सभी प्रकार की जानकरियों के लिए वेबसाइट का ही अवलोकन करें।