सहारनपुर। कोई सरकारी चिकित्सक अपने आवास मे ंदेह व्यापार का धंधा चला रहा हो, सुनकर यकीन नही होता, लेकिन यह सच है। पुलिस को मिली जानकारी पर जब छापा मारा गया तो वहा पर आपत्तिजनक हालत में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफतार किया गया हालाकिं चिकित्सक फरार बताया जा रहा है।
घटना जनपद के ट्ांस्पोर्टनगर के आवसीय क्षेत्र की है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र मे एक सरकारी चिकित्सक का आवास है। डाक्टर ने अपने आवास के निचले हिस्से केा एक जिम संचालक को दे रखा है जबकि उपरी हिस्से में वह स्वयं रहता है। पुलिस को जानकारी मिली कि चिकित्सक अपने आवास मे ंदेह व्यापार का धंधा चलाता है। जानकारी पर पुलिस ने वहां छापा मारा तो एक महिला सहित चार लोग वहां आपत्तिजनक हालत में पाये गये। पुलिस ने वहां पाये गये सभी लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है लेकिन चिक्तिसक फरार बताया जा रहा है।
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में डाक्टर के आवास से इतंजार, आशु अरोडा, शुभम घीमान के साथ एक महिला को भी गिरफतार किया गया है जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होनें यह भी बताया कि मुख्य आरोपी डाक्टर फरार है जिसे तलाश किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि शुरूआती जाच में पता चला है कि डाक्टर का परिवार सरकारी आवास मे रहता है परन्तु उसकी तैनाती किस जगह है अभी इस बात का पता नही चल पाया है।