अपराध उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य

करी जीवन रक्षक दवाओ की कालाबाजारी तो लगेगा रासुका, रेमेडेसिविर को लेकर योगी की कडी कार्यवाही

लखनउ। कोरोना मरीजों की चिक्तिसा के लिए प्रयोग होने वाले रेमेडेसिविर इन्जेक्शन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही किसी भी दवा के किसी भी तरह की कमी से इन्कार करते हुए कहा है कि यदि किसी ने इन दवाओ की कालाबाजारी की तो उसके उपर राष्ट्ीय सुरक्षा कानून के तरत कार्यवाही की जायेगी।

सोमवार को योगी ने कहा कि प्रदेश मे ंरेमेडेसिविर सहित अन्य किसी भी जीवन रक्षक दवाओ ंकी कही कोई कमी नही है। प्रदेश के सभी जिलो ंमे ंइन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होनें यह भी कहा कि कोरोना मरीजो के उपचार में प्रयोग लायी जाने वाली रेमेडेसिविर इन्जेक्शन की तरह अन्य किसी भी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बडा अपराध है। यदि कोई भी व्यक्ति इस कार्य में लिप्त पाया जाता है तो उस पर गैग्सेस्टर सहित रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी इतना ही नही ऐसे लोगों के बारे में समाज को प्रचार प्रसार के द्वारा बताया भी जायेगा।

उन्होनंें कहा कि रेमेडेसिविर की भारी मात्रा प्रदेश को मिल चुकी है आने वाले दो तीन दिनो ंमें इसकी दूसरी खेप भी आ जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: