लखनउ। प्रदेश में बढ रहे कोरोना के प्रभाव तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद योगी सरकार ने कोरोना के रोकथाम के लिए अपने प्रयासों को और भी तेज कर दिया है। मगंलवार को टीम इलेवन के साथ हुयी मीटिगं में योगी आदित्यनाथ ने इस सम्बध्ंा में कई घोषणाये की है।
प्रयागराज हाईकोर्ट द्वारा यूपी के पांच जिलों में लाकडाउन लगाने के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने तथा योगी सरकार से ये जानकारी चाही जाने पर कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए कौन कौन से कदम उठा रही है इसकी जानकारी कोर्ट को दिये जाये, के बाद योगी सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए कई निर्देश जारी किये हैं।
टीम इलेवन के साथ हुयी बैठक में योगी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कोरोना के इस भीषण काल में संयम ही हमारा सबसे बडा हथियार है। हमें इसका साथ किसी भी हालत मे ंनही छोडना होगा। उन्होनें लाकडाउन की अवधि को एक दिन और बढाने की घोषणा करते हुए कहा कि अब प्रदेश में रविवार के साथ ही शनिवार को भी लाकडाउन रहेगा। उन्होनें कहा कि शुक्रवार को रात्रि आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लाकडाउन रहेगा। इस दोरान आवश्यक सेवाओ ंपर कोई रोक नही रहेगी लेकिन उन्हें भी नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही उन्होनें यह भी घोषणा की कि अब पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कफर्यू लगाया जायेगा जिसकी अवधि रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक की होगी।