कैरियर/जॉब

वेंटिलेटर टेक्नीशियन और एनस्थिसिस की आवश्यकता, ऐसे होगी नियुक्ति

गोंडा ! कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में वेंटिलेटर टेक्नीशियन और एनएसथीशियस की नियुक्ति करने का फैसला लिया है।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वॉक इन इंटर व्यू के आधार पर योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

उन्होंने सूचित किया है कि जो भी व्यक्ति वेंटिलेटर टेक्नीशियन या एनएसथीशियस की योग्यता रखते हैं, वह तत्काल सीएमओ गोंडा के मोबाइल नंबर 8005192659 तथा सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय के मोबाइल नंबर 8005192753 पर तत्काल संपर्क करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: