रायबरेली। यूं तो यूपी पुलिस की अभ्रदता किसी से छिपी नही है, आये दिन इस तरह के वीडियो वायरल होने के साथ मीडिया की सुर्खिया बनती रहती हैं परन्तु यूपी पुलिस है कि अपने आपकेा सुधारने का ख्याल भी मन मे ंनही ला रही। कुछ इसी तरह का एक अशोभनीय बर्ताव जिले के सीओ सदर ने एक फरियादी महिला के साथ उस समय किया जब प्रदेश के उपमुख्यमत्रंी दिनेश शर्मा जिले के दौरे पर थे।
सीओ सदर महिपाल पाठक का इस तरह महिला के साथ अभद्रता किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया मे ंवायरल हो रहा है जिसमें वह दिनेश शर्मा को अपनी फरियाद से अवगत कराने आयी थी लेकिन पुलिस उसे उनके पास जाने से रोक रही थी। जनपद के गदागंज की निवासी प्रीतू ंिसंह अपने गावं के प्रधान के विरूद्व मारपीट तथा इस मामले मे ंपुलिस की कार्यशैली की शिकायत लेकर दिनेश शर्मा से मिलने आयी थी परन्तु उसकी फरियाद को सुनना और उस पर कार्यवाही की बात तो दूर सीओ सदर महिपाल पाठक ने उससे अभद्रता करते हुए कहा चल हट बकवास करती हैं और वहां से चले गये।
ज्ञात हो कि सोमवार को सूबे के उपमुख्यमत्रंी दिनेश शर्मा जिले के दौरे पर आये हुए थे और वह अपने तय कायक्रम के तहत बचत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। लोगों को दिनेश शर्मा के आगमन की सूचना होने पर कई फरियादियों के साथ साथ प्रीतू सिंह भी अपनी फरियाद लेकर अपनी पीडा दिनेश शर्मा को सूनाने पहचीं थी लेकिन वहंा पर सीओ सदर द्वारा की गयी अभ्रदता ने जहंा मित्र पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया वही इस बात को भी प्रमाणित कर दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पीडितों के साथ नही बल्कि अपराधियों को ही पोषित करती है।