योग और आयुर्वेद ही है रोगों का स्थायी समाधान
हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। एलोपैथी की काबिलियत को लेकर स्वामी रामदेव द्वारा दिये गये बयान पर उठा विवाद अभी शांत भी नही हुआ था कि स्वामी ने एलोपैथ पर एक और बडा हमला कर दिया है। उन्होनें एलोपैथी को अभी मात्र 200 वर्ष का बच्चा बताते हुए कहा है कि योग और आयुर्वेद में ही रोगो का स्थायी समाधान है।
स्वामी रामदेव ने एलोपैथी पर यह बडा हमला उस समय किया ज बवह अपने अनवतरत चलाये जा रहे योग शिविर के माध्यम से चलाये जा रहे मुहिम ‘‘ड्ग माफिया का भ्रमजाल बनाम योग, आयूर्वेद और नेचुरोपैथी से रोगो का स्थायी समाधान’’ पर बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि आज घर घर मे ंयोग हो रहा है। दुनिया भर के लोग इसे अपना रहे है। कोरोना काल मे ंलोग योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढा रहे है। योग की तुलना किसी से भी नही की जा सकती है। एलोपैथी तो अभी मात्र 200 वर्ष का बच्चा है।
उन्होनें कहा कि एलोपैथ से पहले क्या मानव धरती पर जिन्दा नही रहते थे। उस समय लोग 200 वर्षाे से भी ज्यादा समय तक जिन्दा रहते थे। योग से बडा इस दुनिया में कोई भी विज्ञान नही है। स्वामी रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर आने वाले कमेन्टस पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग तो आईएमए को इल्लीगल मेडिकल एसोशिएशन तक कह रहे है।
स्वामी रामदेव के इस नये बयान पर देखना है कि आईएमए क्या रूख अपनाता है और उनके सवालों का किस तरह जवाब देता है। हालाकि आईएमए ने अभी तक स्वामी रामदेव द्वारा पूछे गये कई सवालो का जवाब नही दिया है।