लखनउ। कोरोना महामारी काल में पटरी से उतरी टे्न संचालन की व्यवस्था केा पटरी पर लाने कें संकेत मिल रहे है। मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो आगामी माह के आरम्भ में प्रदेश में कई इन्टरसिटी तथा पैसेन्जर ट्ेनों का संचालन आरम्भ कर दिया जायेगा।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा की माने तो इन्टरसिटी तथा पैसेन्जर ट्ेनों का संचालन राज्य सरकार के आग्रह पर किया जायेगा। तथ जिन रूटो पर ज्यादा भीड है, ट्ेनों मे ंवेटिंग भी ज्यादा आ रही है उस रूप् पर अतिरिक्त ट्ेन का भी संचालन किया जायेगा। उन्होनंें कहा कि खासकर मुम्बई जाने वालों यात्रियों की संख्या बढ रही है जिसके चलते ट्ेनों में भीड भी अच्छी खासी हो रही है। यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए भी आगाकी दिनो मे ंऔर भी ट्ेनों को संचालित किया जा सकता है।
उन्होनंेें कहा कि फिलहाल दस ट्ेनों के संचालन का प्रस्ताव बना दिया गया है जो संभवता जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होनें बताया कि लखनउ जक्ंषन मैलानी एक्सपे्रस, लखनउ गोरखपुर इन्टरसिंटी, झांसी व आगरा इन्टरसिटी, गोमतीनगर छपरा कचेहरी, सीतापुर गोरखपुर इन्टरसिंटी, लखनउ बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर व गोरखपुर से आनन्दविहार की ट्ेने इसमे शामिल हैं।