उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

जिले के युवा के अथक प्रयास को मिला कवि डॉ. कुमार विश्वास का साथ

गांव में की कोविड केअर केंद्र की स्थापना

गोण्डा ! ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट में फ़िल्म लेखक/ ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड न. 12 गौरव श्रीवास्तव ने प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के सहयोग से गाँव में विश्वास कोविड केयर केंद्र की स्थापना की है।

गाँव के लोगों में इस केंद्र की स्थापना से कोरोना के प्रति जारूकता बढ़ रही है। कविवर ने देश के कई गाँवों में कोविड केंद्रों की स्थापना कर एक सुरक्षित माहौल देने का प्रयास किया है।

श्री श्रीवास्तव ने बताया गाँव के लोगों में कोरोना को लेकर कई प्रश्न है जिनके जवाब जानने के बाद ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा सकता है, यही वजह थी कि वो कई दिनों से कविवर की टीम के साथ संपर्क में बने रहे और मूलभूत व्यवस्था के बाद ही केंद्र की स्थापना गाँव में हो सकी।

कविवर ने कोरोना की रोकथाम के लिये मेडिसिन किट, ऑक्सीमेटर, थर्मामीटर आदि स्वास्थ संबंधी सामान भेजा है, साथ ही जरूरत पड़ने में अनुभवी डॉक्टरों से आनलाइन परामर्श भी दिलाया जा रहा है। गाँव में केंद्र एक प्रस्तावित कॉलेज में बनाया गया है।

केंद्र स्थापित होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राम अचल, ग्राम वासी राम सुभाष, राम भोला, देवेश आदि लोगों ने गौरव श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की और कविवर, उनकी टीम का धन्यवाद किया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: