अपराध राजनीति लक्षदीप

फिल्म निर्माता पर दर्ज हुए राजद्रोह के मुकदमे से आखिर भाजपा क्यों हो गयी दो फाड़

Written by Vaarta Desk

भाजपा प्रदेश प्रमुख ने फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर दर्ज करायी हैं प्राथमिकी

कोरोना मामलों के बढने पर क्रेन्द्र सरकार को ठहराया था दोषी

लक्षद्वीप। कोरोना मामलो के बढने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उसे दोषी ठहराने के एक मामले पर भाजपा नेताओं ने एक फिल्म निर्माता पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन भाजपा के इस कार्य से उसके ही सहयोगी नाराज हो गये और उन्होनें फिल्म निर्माता का समर्थन कर दिया। एक टिप्पणी पर हुयी कार्यवाही को लेकर प्रदेश की भाजपा ईकाई ही दो फाड होती नजर आ रही है। आइये जानते हैं कि आखिर इस फिल्म निर्माता ने ऐसा क्या कह दिया जिससे एक ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया।

मामला इस तरह शुरू हुआ कि एक टीवी बहस में लक्षद्वीप की रहने वाली फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना ने बहस के दौरान कहा कि लक्षद्वीप मे अभी तक कोरेाना का एक भी मामला नही था, लेकिन अब हर दिन लगभग 100 मामले सामने आ रहे है। मैं यह स्पष्ट तौर पर कह सकती हूं कि केन्द्र ने बायो वैपन के तौर पर प्रदेश मे प्रशासक प्रफुल्ल पटेल की तैनाती की है। वह यहा पर अलोकतांत्रिक, जनविरोधी नीतियों को लागू कर रहे है जिससे ही कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे है।

आयशा सुल्ताना के इस बयान ने इतना शोर मचाया कि प्रदेश प्रमुख सहित अन्य कई नेताओं ने कडी प्रतिक्रिया देते हुए आयशा पर देशद्रो का मुकदमा दर्ज करा दिया। एक तरफ जहां भाजपा प्रदेश प्रमुख सहित अन्य कई प्रमुख नेता आयशा के इस बयान के खिलाफ रहे तो वही दूसरी ओर भाजपा के ही कई नेताओं ने आयशा के इस बयान का समर्थन भी कर दिया। पार्टी का अन्दरूनी विवाद इतना बढ गया कि आयशा के बयान का समर्थन करने वाले कई नेताओ ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया।

ज्ञात हो कि भाजपा प्रदेश ईकाई के प्रमुख सी अब्दुल खादर हाजी की शिकायत पर जहा कवरत्ती पुलिस ने आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया वही दूसरी ओर यह कहते हुए कि आयशा के खिलाफ हाजी के आरोप झूठे हैं और उनका मकसद उनका और उनके परिवार का भविष्य बर्बाद करना था। जिन नेताओं ने आयशा का समर्थन किया उनका यह भी कहना था कि पूरी भाजपा ईकाई प्रशासक पटेल की लोकतत्र विरोधी, जनविरोधी नीतियों से अवगत है। हम सब आयशा के विचारो ंसे सहमत है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि आयशा का समर्थन राज्य सचिव अब्दुल हामिद मुल्लीपुरा, वक्फ बोर्ड के सदस्य उम्मूल कूलूस पुथियापुरा, खादी बोर्ड के सदस्य सैफुल्ला पक्क्यिोडा, चेतलाट ईकाई के सचिव जाबिर सलीहथ मजिंल के साथ अन्य कई कार्यकर्ता भी शामिल है।

 

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: