लखनउ। प्रदेश मे तेली से लग रहे कोराना पर लगाम को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने व्यवसायियो को और भी सहूलियत देने का निर्णय लेते हुए कारोबारियो को बडी खुशखबरी दी है। अब अगामी 21 जून से प्रदेश में रेस्टोरेंन्ट, पार्क स्ट्ीड फूड पर लगी पाबंदी को समाप्त करने के निर्णय के साथ ही नाइट कफयू मे ंभी ढील देने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़े गजब पाकिस्तान। शादी की पहली रात पति की जगह लूटेरो ने मना ली सुहागरात
मुख्यमत्रंी योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम 9 के साथ हुयी बैठक मे इस बात का निर्णय लेते हुए बताया है कि प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी पर काबू पाया जा रहा है। वायरस अब पूरी तरह कमजोर पडता जा रहा है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होनें कहा कि कोरोना की लगातार बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार 21 जून से कोरोना कफयू में और भी छूट दी जायेगी। रात्रिकालीन कफयू अब रात्रि नौ बजे से प्रात सात बजे तक ही लागू रहेगी। कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन ेक साथ रेस्टोरेंट व माल को भी खोला जा सकेगा। उन्होनें कहा कि इन स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की भी स्थापना करना अनिवार्य होगा।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि इन नई घोषणाओ के सम्बध मे नये स्तर से गाइडलाइन भी जारी कर दिये जायेगे।