फरीदाबाद (हरियाणा)। कोई किसी कुत्ते से इतना भी डर सकता है कि वह बहुमजिली इमारत से ही छलांग लगा दे, हां ये हुआ है और छलांग लगाने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत भी हो गयी।
अपने आप मे ंचैकान वाली यह घटना फरीदाबाद के सैनिक कालोनी की है। जहां बताया जा रहा है एक व्यक्ति एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते से इतना डर गया कि उसने भवन के तीसरी मजिंल से नीचे छलांग लगा दी। बताया जा रहा है इस घटना मे मृत हुआ व्यक्ति बीमा कम्पनी मे ंकाम करता था।
इसे भी पढ़े गजबः यहां तो पुलिस ही निकली चरस की तस्कर, आठ किलो चरस के साथ गिरफतार दो सिपाही किये गये बर्खास्त
मिल रही जानकारी के अनुसार बीमा कम्पनी कर्मचारी 44 वर्षीय समीर माथूर रविवार को किसी कार्यवश सैनिक कालोनी आया हुआ था जहां पर भवन के चैथी मजिंल से ही एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता समीर के पीछे लग गया जो उसे तीसरी मजिंल तक परेशान करता रहा। समीर ने जब देखा िकवह उससे बच नही पायेगा तो उसने भवन के तीसरी मजिंल से नीछे छलांग लगा दी।
इसे भी पढ़े गजब पाकिस्तान। शादी की पहली रात पति की जगह लूटेरो ने मना ली सुहागरात
मामले मे ंपुलिस ने कार्यवाही करते हुए समीर के शव को जहां पेास्टमार्टम हेतु भेज दिया वही कुत्ते के मालिक के विरूद्व मामला दर्ज कर घटना की जांच भी शुरू कर दी है।