अंतर्राष्ट्रीय अपराध

इस पूर्व राष्ट्पति को मिली 15 माह की सजा, अदालत की अवमानना का लगा आरोप

Written by Vaarta Desk

दक्षिण अफ्रीका। क्या किसी पूर्व राष्ट्पति को भी आज तक कोई सजा हुयी हो, हममें से शायद ही किसी ने इस तरह की सजा की बात सुनी हों, लेकिन यह अनोखा मामला सच हुआ है और वह भी भारत में नही बल्कि दक्षिण अफ्रीका मे। यहां के पूर्व राष्ट्पति जैकब जूमा को अदालत की अवमानना मामलें मे 15 माह की सजा सुनाई गयी है।

पूर्व राष्ट्पति को सजा इसलिए सुनाई गयी कि उन्होनें विगत वर्ष नवम्बर माह में स्टेट कैप्चर मे जाचं आयोग के समक्ष सुनवाई का बहिष्कार करने तथा इसमें शामिल होने से मना कर दिया था। हैरानी की बता तो यह है कि जैकब जुमा ने बार बार यह बात भी कही िकवे जाचं आयोग को सहयोग करने के बजाये जेल जाना पंसद करेगे। खास बात तो यह है कि अदालत के अनुसार यह सजा किसी भी तरह से निलबिंत ही नही की जा सकती। देश के विभिन्न संस्थानों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की जाचं कर रहे आयोग ने यह सिफारिश की थी कि पूर्व राष्ट्पति को दो वर्ष की सजा सुनाई जाये।

मंगलवार को सुनाये गये इस सजा में साविंधानिक अदालत के न्यायमूर्ति सिसी खाम्पेपे ने यह भी कहा कि जैकब जुमा के इस मामले पर दिये गये बयान विचित्र और बर्दाश्त करने योग्य नही हेै। जिस व्यकित ने एक बार नही बल्कि दो दो बार देश के कानून और सविधान के पालन की शपथ ली हो वह उनका इस तरह उल्लंधन और उपेक्षा करे, इसे समाप्त करने का प्रयास करे उसे कडा संदेश दिये जाने की आवश्यकता है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: