गाजियाबाद। क्या कोई व्यक्ति किसी के गुप्तांग में एअर कम्प्रेशन का पाइप लगा कर उसके शरीर मे ंइतनी हवा भर सकता है कि उसकी आतें ही फट जाये, आपने सोंचा भी नही होगा, खास बात तो यह है कि हैरान करने वाली यह घटना मात्र इसलिए अंजाम दी गयी कि आरोपी मजदूर के साथ मजाक कर रहे थे।
मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना नोयडा के सेक्टर 63 में संचालित एक निजी कम्पनी मे कार्यरत एक मजदूर के साथ घटी। बताया जा रहा है वहा काम कर रहे संदीप नामक मजदूर के साथियों अकिंत तथा गौतम ने मजाक मजाक में संदीप के गुंप्तांग में एअर कम्पे्रशर लगा दिया और उसे आन कर दिया। मजाक मे ंकी गयी यह हरकत संदीप के लिए कितनी दर्दनाक होगी इसका अंदाजा शायद अकिंत और गौतम को भी नही रही होगी। उनकी इस हरकत का अंजाम यह हुआ कि संदीप के पूरे शरीर मे हवा भर गयी और उसकी आतें फट गयी।
संदीप को अति गम्भीर हालत में नोयडा स्थित प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा डाक्टरो द्वारा आपरेशन करने के बाद भी उसकी हालत नाजूक बनी हुयी है। हालाकिं पुलिस ने पीडित संदीप के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना फेस 3 में अकिंत और गौतम के विरूद्व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दोनांें को गिरफतार भी कर लिया है।