धार्मिक उपदेशक के रूप में भी है इस विधायक की पहचान
शिकायतकर्ता के विरूद्व विधायक पहले ही दर्ज करा चुके है ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा
ज्वालापुर (उत्तराखण्ड)। भाजपा विधायको पर लग रहे आरोपों की कडी मे ंएक कडी उस समय और जुड गयी जब राज्य के ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर उन्ही की पार्टी की एक महिला नेता ने खुद से बलात्कार किये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया है। हालाकिं विधायक ने विगत माह में महिला नेता पर ब्लैकमेल करने के आरोप का मुकदमा पहले ही दर्ज करा चुके है। मामले मे ंपुलिस ने अपनी जाचं शंुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े वैदिक संस्कार और शिक्षा बोर्ड का होगा गठन, एक साथ दी जायेगी वेद, संस्कृति और योग की शिक्षा
भाजपा के ही विधायक कुलदीप संेंगर सहित अन्य कई भाजपा नेताओ ंपर बलात्कार के आरोप पिछले दिनों लग चुके है। आज इन्ही तरह के आरोपों की कडी मे ंएक कडी और उस समय जुड गयी जब देवभूमि उत्तराखण्ड के ज्यालापुर से विधायक सुरेश राठौर पर उन्ही की पार्टी की एक महिला नेता ने कुछ माह पूर्व उनसे बलात्कार किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित महिला का कहना है कि वह उसी समय मुकदमा दर्ज कराना चाहती थी परन्तु विधायक द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देने के कारण वह डर गयी थी।
यहंा यह भी बताना आवश्यक है कि आरोपी विधायक को एक धार्मिक उपदेशक के रूप् मे भी जाना जाता है। उनसे जुडे लोग उन्हें रविदासाचार्य के नाम से भी जानते है। जिनकों विगत महाकुम्भ मे ंमहामण्डलेश्वर बनाने को भी प्रयास किया गया था परन्तु उनके विवाहित होने के कारण उनका यह सपना पूरा नही हो पाया था।
इसे भी पढ़े आखिर क्यों लगा इस पूर्व प्रधानमंत्री पर दो करोड़ का जुर्माना, अदालत ने की कडी टिप्पणी
वहीं जानकारी तो यह भी मिल रही है कि विधायक राठौर ने विगत माह में उस महिला पर उन्हें वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। महिला उसके पति तथा तीन अन्य लोेगों पर दर्ज इस मुकदमें में कहा गया था कि महिला कुछ मीडिया के लोगो के साथ तथा अपने पति के साथ मिलकर उन्हे ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हुए उनसे 30 लाख रूप्ये मांग रही है तथा वह यह धमकी भी दे रही है कि यदि उन्होनंें रूप्ये नही दिये तो वह उन्हें बलात्कार के आरोप मे फंसा देगी।
इसे भी पढ़े बैंक प्रबंधक पर दर्ज होगी प्राथमिकी, फर्जी केसीसी का है मामला
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि विधायक श्री राठौर द्वारा दर्ज कराये गये इसी मुकदमे में जब पुलिस ने महिला को गिरफतार किया तब उसने यह आरोप लगाते हुंए अदालत के माध्यम से अपने साथ बलात्कार किये जानेका आरोप लगाया है। हालाकिं पुलिस ने विषय पर बताते हुए कहा कि विधायक सुरेश राठौर पर भारतीय दण्ड संिहता की धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.