गोंडा ! जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के 19 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। बताते चलें कि विगत 22 जून को जिलाधिकारी द्वारा अस्पतालों में किए गए औचक निरीक्षण में ये सभी गैरहाजिर मिले थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जून को औचक निरीक्षण में सीएचसी नवाबगंज के 13 कर्मचारी वार्ड आया कुसुमा देवी, पुनीता काउंसलर, एलटी बृजेश, अरविन्द टीबी एसटीएस, विनोद कुमार पाण्डेय एलटी, धर्मेन्द्र वर्मा एक्सरे टेक्नीशियन, मसूद एनसीडी काउन्सलर, एलटी डीके सिंह, डा0 श्री मिश्रा, डा0 अनुपम मौर्य, अनूप तिवारी, प्रियंका श्रीवास्तव आयुष एमओ, डा0 चन्द्रशेखर पाल डेंटिस्ट और एलटी अरुण मौर्य गैरहाजिर मिले थे। इसी प्रकार पीएचसी पिपरी में डा0 नेहा तिवारी, डा0 नीना खुराना, फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार, स्टाफ नर्स सुनीता मिश्रा तथा वार्ड ब्वाय राजेश मिश्रा अनुपस्थित मिले थे तथा सीएचसी परसपुर में नेत्र सहायक पीके सिंह का कार्य बेहद असंतोषजनक पाया गया था।
डीएम ने सभी कर्मचारियों को वेतन/मानदेय बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश सीएमओ को दिए थे, जिसके क्रम में सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी द्वारा गैरहाजिर सभी कर्मचारियों को वेतन रोक दिया गया है।