अंतर्राष्ट्रीय अपराध

हथगोेले से खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट, तीन बच्चे समाये काल के गाल में

Written by Vaarta Desk

खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान)। खुले मैदान में पडे एक बेकर हथगोले को घर लाकर उससे खेलने के दोैरान हुए विस्फोट से तीन बच्चो के मौत की खबर आ रही है। खास बात तो यह है कि पाकिस्तान में इस तरह के मामले बढते जा रहे है जिसमें बेकार पडे हथगोले या फिर गे्रनेडों के चलते बच्चो की मौत हो रही है।

इसे भी पढ़े       आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर कार ब्लास्ट, पांच के मरने और कई के घायल होने की चर्चा

ताजा मामला भी कुछ इसी तरह का है जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त का है। बताया जा रहा है कि यह घटना प्रान्त के नसरान जिले की है जहां एक खुले मेैदान मे पडे एक हथगोले को खेलने की चीज समझ कुछ बच्च्ंो उसे घर लेकर आ गये और उससे खेलने लगे। बताया जाता है कि इसी दौरान उस हथगोले मे विस्फोट हो गया और खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़े        गजब पाकिस्तान। शादी की पहली रात पति की जगह लूटेरो ने मना ली सुहागरात

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी इस तरह की घटनाये हो चुकी है। अभी कुछ ही दिन पूर्व इसी तरह खुले मैदान में पडे मिले एक गे्रनेड से बच्चो के खेलने के दोरान ही हुए विस्फोट में भी तीन बच्चो की मौत हो गयी थी। बच्चों की इस तरह हो रही मौत पर प्रान्त के मुख्मत्री महमूद खान ने शोक व्यकत करते हए कहा उनके लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: