गाजियाबाद। कोई भी सभ्य व्यक्ति किसी भी धार्मिक स्थल पर मांस मदिरा का सेवन नही कर सकता यदि भूल वश ऐसी गलती हो भी जाती है तो अवगत होते ह ीवह उस स्थान को छोड देता है। परन्तु इस मामले में आरोपी शायद उस असभ्य समाज का हिस्सा थे जिनके लिए न तो धर्म मायने रखता है और न ही किसी भी प्रकार की मर्यादा तभी तो सेवादारो ंके मना करने पर मानना तो दूर उल्टे उन पर हमलाकर एक की जान भी ले ली।
हैरानी भरा यह मामला गाजियाबाद के मुरादनगर के गंगनहर स्थित शनि मन्दिर का है। मिल रही जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम मन्दिर के पुजा अर्चन के बाद परिसर की देखभाल कर रहे सेवादारों देवेन्द, प्रवीण तथा विनोद ने देखा की परिसर में ही स्थित महिला घाट पर कुछ लोग बैठकर शराब के साथ मांस का भी सेवन कर रहे थे। मन्दिर परिसर मे ंइस तरह के कृत्यों को करने पर सेवादारो ंने उन्हें वहां पर ऐसा न करने की बात कही जिस पर भडके आरोपियों ने उन सभी पर हमला कर दिया।
बात हाथापाई तक ही होती तो ठीक थी लेकिन नशेें मे धुत आरोपियों ने लोहे की राड आदि से भी सेवादारों पर हमला किया जिसमें तीनो सेवादार गम्भीर रूप् से घायल हो गये। मदिर के महंत मुकेश गोस्वामी को घटना की सूचना मिलने पर उन्होनंें गम्भीर रूप् से घायल सेवादारो को अस्पताल पहुचाया जहा पर एक सेवादार प्रवाीण की मौत हो गयी जबकि अन्य दो सेवादारों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली रिफर कर दिया गया।
मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरूद्व मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।