गोण्डा ! कल 18 दिसंबर को 12 बजे दिन में डाक बंगला करनैलगंज प्रांगण में “अदम गोण्डवी की पुण्यतिथि” पर ” साहित्यिक संतो को नमन, कवि गोष्ठी व सम्मान समारोह” आयोजित होगा।
अनुभूति ट्रस्ट के ट्रस्टी सुभाष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर अदम गोण्डवी स्मृति सम्मान, के.डी. सिंह “अश्क” स्मृति सम्मान, रमेश चंद्र श्रीवास्तव “अकेला” स्मृति सम्मान, उदय प्रताप सिंह “धीर” स्मृति सम्मान, केशव प्रसाद शुक्ल स्मृति सम्मान से साहित्य की प्रतिभाओ को नवाजा जाएगा । कार्यक्रम का संयोजन अज़्म गोण्डवी द्वारा किया जायेगा !
कार्यक्रम में ध्रुव तिवारी, प्रेम गाँधी , सन्तोष मौर्या, इफ्तखार अंसारी का अमूल्य सहयोग प्राप्त होगा !