नारकों टेरेरिज्म की भी आषंका व्यक्त कर रही दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली। देश म ेअब तक को सबसे बडा मादक पदार्थ का जखीरा पुलिस ने बरामद कर एक नया इतिहास रच दिया है। ढाई हजार करोड की होरोइन को बरामद कर दिल्ली पुलिस ने ड्ग तस्करी के एक अर्न्तराष्ट्ीय गिरोह का भंडा फोड किया है। इस बडी बरामदगी पर पुलिस ने इस बात की भी आंशंका व्यक्त की है कि इस तस्करी का कनेक्शन नारको टेरेरिज्म से भी हो सकता है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने साढे तीन सौ किलों हेरोइन जिसकी अर्न्तराष्ट्ीय बाजार में कीमत लगभग ढाई हजार करोड रूप्ये बतायी जा रही है, बरामद करने के साथ चार तस्करों को भी गिरफतार किया है। बताया जा रहा है कि यह बरामदगी अपने आप में देश में अब तक की सबसे बडी बरामदगी है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजि पत्रकार वार्ता में स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस बडी खेप के पकडने मे स्पेशल सेल की टीम का बडा योगदान रहा है। इसके साथ ही चार तस्करों को भी गिरफतार किया गया है। उन्होनें बताया कि गुरप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह, हजरत अली और रिजवान कश्मीरी को पुलिस ने गिरफतार किया है। खास बात तो यह है कि गिरफतार आरापियों में हजरत अली अफगानिस्तान का निवासी है जिसे गुरूग्राम से गिरफतार किया गया है इनके पास से 350 किलो हेरोइन जिसकी बाजार मे कीमत लगभग ढाई हजार करोड रूप्य बतायी जा रही है।
ज्ञात हो कि दिल्ली की ही स्पेशल सेल ने वर्ष 2019 में 330 किलो अफगानी हेरोइन को बरामद किया था उसी के बाद से स्पेशल सेल इस तस्करी के बारे मे ख्ुफिया जानकारी जुटा रही थी। इसी क्रम में हाल ही मे ंयह जानकारी मिली कि एक रिजवान कश्मीरी नाम का व्यक्ति है जो दिल्ली पंजाब मध्यप्रदेश तथा हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों मे हेरोइन के तस्करी मे लगा हुआ है। विश्वसनीय सुत्रों से विगत 5 जुलाई को इस बात की जानकारी मिली कि रिजवान दक्षिणी दिल्ली के एक क्षेत्र मे ड्ग्स की डिलेवरी देने आने वाला है जिस पर स्पेशल सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रिजवार को गिरफतार कर लिया उस समय उसके पास से एक किलो हेरोइन भी बरामद की गयी।
पूछताछ मे रिजवान ने अफगानी नागरिक ईषा खान के लिए काम करना बताया। उसने कहा कि ईशा ने ही उसे गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह से सम्पर्क करने को कहा था जिस पर गुरजोत तथा गुरप्रीत को गिरफतार किया गया जिनसे पुछताछ मे पता चला कि उनकी दो कारों हुंडई वेरेना तथा होडा अमेज में भारी मात्रा मे हेरोइन रखी हुयी है जिसे बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त इन दोनें के एक किराये के मकान ेस भी 70 किलो हेरोइन बरामद की गयी ।इन दोनो से जब कडाई से पूछताछ की गयी तो उन्होनेंं बताया ि कइस रैकेट का संचालन वे पुर्तगाल में छिपे नवप्रीत सिंह उर्न नव के बताने पर कर रहे थें।
रिजवान के बताने पर एक अफगानी नागरिक हजरत अली को हरयिणा से गिरफतार कर उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गयी।