अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश राजनीति

अखिलेश की सरकार आयेगी तो पुलिस अधिकारियों को सिखायेगें सबक, सपा नेता का वीडियो हो रहा वायरल

 

प्रदेश के किसी भी हिस्से मे रहेगें तो भी लिया जायेगा उनसे बदला

सोशल मीडिया मे ंएक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक नेता द्वारा जमा भीड के सामने इस बात का ऐलान किया जा रहा है कि जैसे ही अखिलेश की सरकार आयेगी प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सबक सिखाया जायेगा वह कही भी रहे।

वायरल हो रहे वीडियों मे साफ देखा जा सकता है कि लोगो की भीड लगी है उनके बीच मे खडा एक नेता जो अपने आपको समाजवादी पार्टी का बता रहा है। मौजूद भीड से कहता है कि जिस दिन अखिलेश सत्ता संभालेगें ये सभी पुलिस अधिकारी हमारी निगाह मे रहेगें। उत्तरप्रदेश के किसी भी कोने मे सर्विस करेगें, मैने बता दिया है, एक एक का हिसाब लूगंा, ढूढूगंा कहा हैं, इनको औकात बता दूगा, इनकी सात पुश्त याद रखेगी किस प्रकार हमने काम किया है ओर उसकी कितना बडा परिणाम भुगतना पड रहा है।

वायरल हो रहा वीडिया जंहा समाजवादी पार्टी के भविष्य की नीतियों को प्रर्दशित कर रहा है वही इस बात की भी गवाही दे रहा है कि यदि अखिलेश सरकार मे आ गये तो प्रदेंश की कानून व्यवस्था का क्या हाल होने वाला है।

हालाकि किसी समाजवादी पार्टी के नेता का इस तरह का कोई यह पहला सार्वजनिक बयान नही है इससे पहले भी इसी तरह का बयान आ चुका है और वह भी किसी ओैर का नही बल्कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का ही जिन्होनें लगभग एक वर्ष पहले दिया था जिसमे ंउन्होनें कहा था कि जो लोग उन्हें आज गाली दे रहे है उन सबकी सूची बनायी गयी है सरकार आने पर उन सबकेा सूद सहित वापस किया जायेगा। इतना ही नही अभी हाल ही में उन्होनें एक चैकाने वाला बयान देते हुए कहा कि उन्हें यूपी की पुलिस पर किसी तरह का विश्वास नही है।

समाजवादी पार्टी के नेता का वायरल हो रहा वीडिया माना जा रहा है अखिलेश के उस बयान का नतीजा है जिसमे उनहेोनें कहा है कि उन्हें यूपी की पुलिस पर जरा भी विश्वास नही है। अब देखना यह है कि जिस पार्टी के कार्यकर्ता नेता और स्वयं मुखिया भी अपने हर बयान में जनता, दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता, अधिकारियोें सहित अन्य सभी से बदला लेने की ही बात कर रहा हो उस पार्टी की सरकार आने पर वह किस तरह कार्य करेगी। जिसका निर्णय जनता को लेना है और वह आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में इन सभी बातों का ध्यान भी रखेगी।

 

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: