अपराध राजनीति हरियाणा

प्रर्दशनकारियों ने किया विधानसभा डिप्टी स्पीकर के कार पर हमला, 150 लोगों के विरूद्व राजद्रोह का मामला दर्ज

Written by Vaarta Desk

विश्वविद्यालय मे आयाजित एक समारोह के बाद वापस आ रहे थे डिप्टी स्पीकर

सिरसा हरियाणा। चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करने के बाद परिसर से बाहर निकल रहे विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की कार पर कथित आन्दोलनकारी किसानो ंने हमला कर दिया, बताया जाता है इस हमले मे उनकी कार का शीशा टूट गया। आन्दोलनकारियों द्वारा किये गये पथराव मे ंकिसी तरह गंगवा को पुलिस ने बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुचायां। फिलहाल मामले मे पुलिस ने लगभग डेढ सौ उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक दर्ज मामले मे ंपुलिस ने राजद्रोह की भी धारा जोड दी है।

घटना उस समय घटी जब डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय मे आयोजित एक कार्य्रक्रम में शामिल होने आये थे । उनके आने की खबर सुनकर परिसर के बाहर भारी संख्या मे कथित किसान आन्दोलनकारी इकटठा हो गये उन सभी के हाथेां मे काले झंडे थे। तथा वे सभी सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। जैसे ही श्री गंगवा का काफिला विश्वविद्यालय से बाहर निकला वहां मौजूद आन्दोलनकारियों ने उनकी कार पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव मे ंश्री गंगवा की कार का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया। पुलिस ने किसी तरह श्री गंगवा को वहा से सकुशल निकाला।

घटना पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द्र गुप्त ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश मे सभी को आन्दोलन करने का अधिकार है परन्तु शातिंपूर्वक, कोई भी कानून को अपने हाथ मे नही ले सकता। यह घटना जिस तरह से घटी है उसमे ंकिसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती थी।

इस मामले पर सिरसा पुलिस ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं मे लगभग एक सौ पचास लोगों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जिसमे लोक सेवकों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान बाधार पहुचाना, निर्वावित प्रतिनिधि की हत्या का प्रयास, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुचाना भी शामिल है। तथा इसमें राजद्रोह की भी धारा जोडी जा रही है। उन्होनें यह भी बताया कि दर्ज एफआईआर मे दो किसान नेताओं के नाम भी है। सीसीटीवी फुजेट खंगाला जा रहा है जैसे ही आरापियों की पहचान होती है सबकी धरपकड की जायेगी।

वही मामले पर डिप्टी स्पीकर गंगवा ने कहा कि जिन्होनें भी उनकी कार पर हमला किया है वे किसान तो कतई नही हो सकते। जिन्होनें हमपर हमला किया वे सभी नशेडी लग रहे थे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: