राष्ट्विरोधी गतिविधियों में लिप्त देशद्रोहियों के लिए जम्मू कश्मीर सरकार का नया आदेश
जम्मू कश्मीर। सैन्य बलो पर पत्थर बाजी सहित अन्य किसी भी राष्ट्विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगो ंपर राज्य सरकार ने अपना हथौडा चला दिया है। अब इस तरह के किसी भी गैरकानूनी कार्यो में लिप्त लोगो केा न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही वे किसी विदेशी राष्ट् में ही जा पायेगे।
रविवार को जम्मू कश्मीर सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे लोगांें की पासपोर्ट की स्वीकृति, सरकारी नौकरियों मे कोई प्रावधान न करने के साथ साथ अन्य कई तरह के प्रतिबध लगा दिये जायेगें। सरकार ने इससे सम्बधिंत अपने आदेश भी जारी कर दिये है। रविवार को सीआईडी की कश्मीर शाखा ने अपने सभी ईकाईयों ओर अधिकारियों को इससे सम्बंधित आदेश जारी किये हैं। आदेश मे ंसीआईडी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति की जांच करते हुए उसकी सुरक्षा स्वीकृति की रिपोर्ट तैयार करते है उस समय इस बात का ध्यान रखना हेै कि सम्बधित व्यक्ति किसी भी तरह से पत्थर बाजी, राज्य या फिर राष्ट् की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों या फिर कानून व्यवस्था को भंग करने वाले किसी मामले मे लिप्त न रहा हो।
सीआईडी के आदेश मे यह स्पष्ट रूप् से कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति जो ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त रहता है तो उसे किसी भी तरह से पासपोर्ट या फिर सरकारी सेवा मे लिए क्लीयरेशं न दिया जाये।
