गेट तोडने का खर्चा भी देना होगा आजम को
रामपुर। किसानो ंकी जमीन पर अवेैध कब्जा कर बनाये गये जौहर विश्विद्यालय के गेट को तोडे जाने के आदेश के साथ ही समाजवादी नेता आजम खा कें घर पर एक करोड तिरसठ लाख अस्सी हजार का नोटिस भी जस्पा कर दिया गया हैं।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी में दूसरे पायदान पर रहने वाले आजम खा पर प्रशासन ने अपना हथौडा चलाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रशासन ने उनके विश्विद्यालय का गेट तोडे जाने को लेकर आदेश जारी करने के साथ ही उनके आवास पर 1 करोड 63 लाख 80 हजार रूप्ये वसूले जाने का नोटिस भी जस्पा कर दिया है। साथ ही उन्हें प्रति माह चार लाख पचपन हजार रूप्ये भी तब तक जमा करने होगें जब तक जौहर युनिवर्सिटी की भूमि कब्जा मुक्त नही हो जाती।
आजम खां के घर पर नोटिस चस्पा किये जाने का आदेश एसडीएम कोर्ट की तरफ से दिया गया है। चस्पा के समय राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। ज्ञात हो कि किसानों की जमीन को कब्जा कर उसे पर जौहर विश्वविद्यालय खडा करने के आरेाप मे वर्ष 2019 में उन पर 26 किसानो ंने मुकदमें भी दर्ज कराये थे। इतना ही नही रामपुर प्रशासन आजम खंा के विरूद्व भूमाफिया का केस भी दर्ज कर रखा है। साथ ही आजम पर चकरोड की जमीन को भी कब्जा किये जाने का आरोप था जिस पर कार्यवाही करते हुए जौहर विश्वविद्यालय की चाहरदीवारी को तोड कर चकरोड को आजाद कराया गया था।
फिलहाल आजम उनकी पत्नी तजीन तथा बेटा अब्दुल्ला को विगत वर्ष फरवरी मे ंफर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी तथा निजी जमीनों पर अवैध कब्जा, सहित अन्य कई मामलो ंमे जेल भेज दिया गया था लेकिन कुछ दिनो ंबाद उनकी पत्नी को जमानत मिल गयी थी लेकिन आजम तथा उनका बेटा अभी भी जेल की ही रोटियां खा रहे है।