गोण्डा ! उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, बहराइच द्वारा संचालित पंद्रह दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट में मंडलीय प्रधानाचार्य छतर सिंह द्वारा किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप पचास महिलाओं को सिलाई कटिंग का प्रशिक्षण दिया जाना है जिससे वे भविष्य में स्वावलम्बी बन सके।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सदस्य गौरव श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह के प्रशिक्षण होने से गाँव की महिलाएं सशक्त बनेंगी।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राम अचल, स्कूल प्रधानाचार्य के डी वर्मा, विवेक तिवारी, मास्टर ट्रेनर माधुरी श्रीवास्तव, शिवम, विनोद आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.