उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

दिवंगत सेना के जवान को मिले शहीद का दर्जा, परशुराम सेना ने उठाई आवाज

जनपद की सभी तहसीलों में दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़ ! भारतीय सेना के जवान चंद्रलोक तिवारी को मरणोपरांत शहीद का दर्जा आर्थिक सहायता एवम अन्य सुविधाओं को दिलाने के लिए राष्ट्रीय परशुराम सेना ने तहसील लालगंज मे मनीष दुबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तहसील सदर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में तहसीलदार अरविंद कुमार को तहसील रानीगंज मे अनिल पाण्डेय एडवोकेट के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी सत्रोहन वैश्य को तहसील पट्टी मे अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार श्रद्धा पांडेय को तहसील कुंडा मे गौरव पण्डित के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मांग किया कि जनपद में एक ही दिन दो सेना के जवान शहीद हुए थे । जो सम्मान व सुविधाएं रितेश पाल को दी गई जिसमे 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जनपद की किसी सड़क का नाम शहीद के नाम पर किया गया यही सुविधाओं को लेकर दिवंगत चंद्रलोक तिवारी के परिवार की मांग को भी पूरा किया जाए ।

ज्ञापन के समय संजय तिवारी एडवोकेट अवनीश शुक्ला विवेक शुक्ला अभिषेक मिश्रा संजय शुक्ला शैलेश मिश्रा विवेक टोनी विक्कू मिश्रा दिनेश मिश्रा अभिषेक सुमित मिश्रा आलोक तिवारी विनय तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: