अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही, लगाई थी झूठी रिपोर्ट

डीएम व एसपी ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें

ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कला में प्रधान द्वारा की गई अनियमतिता की शिकायत की जांच सीडीओ को

मण्डलायुक्त ने तहसील तरबगंज पहुंचकर देखा सम्पूर्ण समाधान दिवस का हाल

गोण्डा ! आयुक्त देवीपाटन एसवीएस रंगाराव ने शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत परखने के लिए तहसील तरबगंज में औचक पहुंचकर निस्तारण की गुणवत्ता को देखा तथा स्वयं फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं। जबकि सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील करनैलगंज, एडीएम की अध्यक्षता में तरबगंज तथा तहसील सदर में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
तहसील मनकापुर में जनशिकायतों के निस्तारण के दरम्यान डीएम ने बिना सूचना के अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। वहीं ग्राम पंचायत चुआड़ में बरहपुर से चुआड़ तक की गई सड़क का घटिया व अपूर्ण निर्माण किए जाने की शिकायत के मामले मेे झूठी रिपोर्ट लगाने पर एई पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कला निवासी दिनेश पाण्डेय ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना कार्य कराए ही वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धन का आहरण कर लियश गया है। इस शिकायत की जांच डीएम ने सीडीओ को सौंपी हैं तथा जांच कर दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही व रिकबरी के आदेश दिए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मार्कण्डेय शाही फार्म में दिखे। जनशिकायतों की सुनवाई के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लम्बित होने का कारण पूछा। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मा0 मुख्यमंत्री जी व मुख्स सचिव द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाय तथा प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
सम्पूर्ण समाधान में सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, तहसीलदार एनएन वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: