उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

जिलाधिकारी की नई पहल, महिलाओं से करेंगे सीधे बात, करेंगे समस्याओं का निराकरण

गोण्डा ! प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शारदीय नवरात्र 2020 से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 3.0 का शुभारम्भ ‘महिलाओं से हक़ की बात’ से होगा। सोमवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 से 11 बजे के बीच फ़ोन पर समस्याएं सुनेंगे तथा उसका निस्तारण कराने के लिए संबंधित को निर्देशित करेंगे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि कोई भी महिला 7518024029 अथवा 05262-232600 अथवा 05262-231525 पर कॉल कर सीधे जिलाधिकारी से संवाद कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के तहत माह अगस्त में मिशन शक्ति 3.0 का शुभारंभ जिलाधिकारी से हक़ की बात से होगा।

उक्त अभियान में विभिन्न श्रेणियों में जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, स्वावलंबन कैम्प, शिविर इत्यादि से आमजन को जागरूक किया जाएगा, जो माह दिसम्बर तक चलेगा। इस कार्ययोजना के तहत सभी विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के प्रयास से शासन की मंशानुरूप अभियान को सफल बनाया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: