नयी दिल्ली। गली गली घूमकर वाहनों का चालान करने वाले एक सिपाही को स्थानीय युवकों ने जमकर धोया। मामला थाने पहुचने पर सिपाही का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही मारपीट करने के आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
यू ंतो यातायात पुलिस द्वारा अकारण लोगों का चालान करने के कई मामले सामने आते रहे हैं जिनको लेकर लोगोे में समय समय पर आक्रोश भी दिखाई दिया है। लेकिन यदि किसी सिपाही पर यह आरोप लगे के वह गलियों मे घूमधूमकर वाहनो ंका चालान कर रहा है तो आपको हैरान होने से कोई रोक नही सकता।
कुछ ऐसा ही मामला बाबा हरिदास नगर क्षेत्र से सामने आ रहा है। बताया जा रहा है यातायात के नजफ्रगढ सर्किल मे तैनात अजय नाम का एक सिपाही विगत गुरूवार को चालान के बाद जब्त किये गये एक वाहन को लेकर गांेपाल नगर कालोनी के पास से गुजर रहा था। इसी समय एक स्कूटी पर सवार दो युवक उकसे पास पहुचे ंऔर उससे कहने लगे कि क्या अब कालोनी की गलियों मे ंभी चालान करोगे। इसी बात को लेकर शुरू हुयी कहासुनी मे युवक उससे मारपीट करने लगे।
सिपाही से मारपीट के बाद युवक वहां से फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को मिलन पर उसने पहले तो सिपाही का मेडिकल कराया फिर उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है सिपाही ने आरोपी युवकों के स्कूटी का नम्बर नोट कर लिया था जिसके आधार पर पुलिस युवकों को तलाश कर रही है।