गोंडा। बालपुर हजारी के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर आज उत्तर प्रदेश बनारस जोन इंचार्ज राजयोगिनी सुरेंद् के नेतृत्व में आशीर्वचन, ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा बालपुर हजारी का उद्घाटन एवं झंडारोहण उत्सव आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ से आए हुए राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी , राजयोगिनी गीता दीदी, जोन प्रबंधक राजयोगी दीपेंद्र भ्राता आदि ने पहुंचकर संबोधित किया। बालपुर हजारी शाखा की संचालिका बी.के.शीतल बहन समेत बी.के.भाई बहनों ने अतिथियों को फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया।
उक्त उत्सव पर राजयोगिनी गीता दीदी ने काशी विश्वनाथ से आए हुए राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी का सत्य परिचय देते हुए कहा कि ये हमारी दीदी वर्तमान में उत्तर प्रदेश और पश्चिम नेपाल मिलाकर लगभग तीन सौ ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की देखभाल कर रही हैं और सभी को सदा संतुष्ट रखती हैं।
राजयोगिनी गीता दीदी ने सभा में उपस्थित सभी बी.के.भाई बहनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप लोग यदि स्वयं को आत्मा समझकर अपने परम पिता परमात्मा को याद करते रहेंगे तो आपका वर्तमान और भविष्य बहुत ही उज्जवल,शांत- सुखद रहेगा राजयोगिनी गीता दीदी ने सभी को बताया कि आप लोग आत्मा और परमात्मा का सत्य परिचय घर-घर देते रहें।
राजयोगिनी सुरेंद्र दीदी ने अपने आशीर्वचन सभी बी.के. भाई बहनों को दिए और बताया कि यदि आप भगवान का ध्यान करेंगे तो वह आपका ध्यान अवश्य रखेगा। दीदी जी ने सभी भाई बहनों को अपने नजरों से निहाल किया ,शक्ति दिया और सभी बी.के.भाई बहनों ने आत्मा और परमात्मा की अनुभूति भी किया। दीदी ने यह भी आशीर्वचन दिया कि बालपुर हजारी की संचालिका बी.के.शीतल बहन और बी.के. संत दयाल भाई बहुत दिनों से ज्ञान योग की सेवा कर रहे हैं, लेकिन लगभग 5 साल से ईश्वरीय ज्ञान योग में सदा ही तत्पर रहते हैं और घर-घर जाकर सभी को आत्मा और परमपिता परमात्मा का ज्ञान देते रहे हैं और भविष्य में ऐसी ज्ञान योग की सेवा पूरे जिले में करके दिखाएंगे।।
इस शुभ अवसर पर बालपुर के आसपास गांवो से आए हुए कई बी.के.भाई बहन और हनुमान प्रसाद,अंजनी कुमार शुक्ल विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक हैप्पी शुक्ल आदि शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.