अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

रिश्वतखोर लेखपाल पर प्रशासन की मेहरबानी, वीडियो वायरल होने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही

केशवपुर लेखपाल संतोष कुमार ने फिक्स करे रखे है सभी कामों के रेट लिस्ट

स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव तक पहुुचं चुकी है शिकायत

हरैया (बस्ती)। जहंा एक तरफ योगी सरकार से लेकर मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नित नये प्रयोग कर ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही कर रही है वही जिले के अधिकारी इस तरह के आपराधिक कर्मचारियों को संरक्षण देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमत्री की मशंा पर कुठाराघात करने का काम कर रहे है। मामला जिले के एक ऐसे लेखपाल से जुडा है जिससे उसके क्षेत्रवासी उसकी भ्रष्ट नीति से इस कदर त्र्रस्त हो चुके है कि उन्होनें स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव तक गुहार लगायी है परन्तु कही से भी शिकातय पर सुनवाई नही हो रह।

मामला जिले के तहसील परसरामपुर के ग्राम केशव पुर का है जहां नियुक्त लेखपाल संतोष कुमार उपाध्याय अपने भ्रष्ट कारनामों से क्षेत्रवासियो ंके लिए सहयोगी नही बल्कि मुसीबत बना हुआ है। क्षेत्र के यूथ आइकन विनय कुमार मिश्र सहित दर्जनों ग्रामवासियो द्वारा प्रमुख सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र मे कहा गया है कि लेखपाल संतोष कुमार उपाध्याय गलत पैमाईश कर लोगों से वसूली करता है, इन्होनें अपने सभी कामो के लिए रेट लिस्ट फिक्स कर रखा है। पैमाइश के लिए पाचं हजार से लेकर दस हजार, वरासत दर्ज करने के लिए दस हजार, प्रधानमंत्री किसान निधि के लिए एक हजार रूप्ये।

लेखपाल के इस अवैध वसूली का यदि कोई विरोध करता है तो वह उसे धमकी देेकर कहते है कि तुम्हारी जमीन की ऐसी की तैसी कर दूंगा मेरी पहुच सचिवालय तक है कोई मेरा कुछ नही बिगाड पायेगा। प्रमुख सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र मे यूथ आइकन ने कहा है कि लेखपाल तीन वर्षो से एक ही कार्यक्षेत्र मे रूका हुआ है उसका रिश्वत मागंने का वीडियो भी वायरल हो चुका है। उन्होनें शिकायत के साथ इस बात की भी गुहार लगायी है कि भ्रष्ट लेखपाल के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाये।

प्रमुख सचिव के भेजे गये इस पत्र मे यूथ आइ्रकन विनय कुमार मिश्र के साथ साथ क्षेत्र के रामदुलारे, रामायण तिवारी, रविप्रकाश पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार, करूणाकर आदि लोगो ने भी अपने हस्ताक्षर किये है। ज्ञात हो कि इससे पहले शिकातय कर्ताओं ने स्थानीय अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी को भी अपनी शिकातय से अवगत कराया था परन्तु भ्रष्ट लेखपाल पर कोई कार्यवाही नही की गयी।

मामले पर जब एसडीएम हरैया सुखबीर सिंह से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका सीयूजी नम्बर रिसीव नही हुआ।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: