लखनउ। कोरोना सक्रमण के धीरे घीरे शांत होने के बाद जैसे जैसे लाकडाउन में ढील दी गयी उसी के तहत बाजारों के खुलने मे भी छूट दी गयी लेकिन सर्तकता बरतते हुए योगी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बाजारों मे साप्ताहिक बन्दी एक दिन के बजाय दो दिन जारी रहेगी, जो निर्णय अभी भी लागू है, इस निर्णय के चलते व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है, और व्यापारी इस बात की मांग पिछले काफी दिनों से कर रहे है कि साप्ताहिक बन्दी मे एक दिन की छूट देते हुए इसे पूर्व की भातिं एक दिन का ही रखा जाना चाहिए।
बुधवार को योगी सरकार ने व्यापारियों की इस बहु प्रतिक्षित मांग को लेकर गम्भीरता दिखाते हएु गृह विभाग को इसके लिए नई गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये है। माना जा रहा है जल्द ही योगी आदित्यनाथ इस बात की घोषणा कर सकते है कि साप्ताहिक बन्दी पूर्व की भातिं एक दिवसीय ही रखा जायेगा।