अंतर्राष्ट्रीय अपराध राजनीति

उडते विमान से गिरते लोगों का वीडियो वायरल, तालिबान के खौफ का ज्वंलत उदाहरण

Written by Vaarta Desk

काबुल (अफगानिस्तान)। काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान पर काबिज हो चुके तालिबान का खौफ देश मे किस कदर हावी है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण वायरल हो रहे उस वीडियो से जाना जा सकता है जिसमें देश छोडने की लोगों मे इतनी जल्दी दिखाई दी कि वे विमान के टायर को ही पकड कर लटक गये, विमान का टायर जैसे ही बन्द हुआ लोग सैकडों फिट उपर से गिरने नजर आये।

बताया जाता है काबुूल हवाई अडडे से लोगों को विमान मे जगह नही मिली तो वहां के तीन लोग विमान का टायर पकड कर विमान से लटक गये। विमान ने जैसे ही रफतार पकडी और निश्चित उचाई पर पहुचा विमान के टायर बन्द होने लगे जैसे ही टायर बन्द हुये टायर पकड कर लटक रहे लोगो के हाथ भी टायर से छूट गये। यह हादसा उस समय सामने आया जब विमान सैकडो फिट की उचाई पर पहुच गया था। बताया जा रहा हे विमान से गिरे तीनों लोगों की मौत हो गयी है।

विमान से लोगों के गिरने का वीडियो सोषल मीडिया में वायरल है जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि तालिबान का अफगानिस्तान मे कितना खौफ है जो वहां के लोग अपनी जान की भी परवाह न कर किसी भी तरह से देश से बाहर जाना चाहते हैं।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: