अपराध दिल्ली

अपने मित्र की बेटी को बनाना चाहता था पत्नी इन्कार से बौखलाये शख्स ने मां बेटी पर किया चाकूओं से वार, गम्भीर घायल

Written by Vaarta Desk

दिल्ली। जिस तरह से देश की राजधानी अपराधों की राजधानी बनती जा रही है आने वाले समय में यहां पर काूनन व्यवस्था को लेकर बडी समस्या खडी हो सकती है। खास बात तो यह है कि यहा पर नित नये नये तरीकों के अपराध भी सामने आतें हैं, ताजा मामला भी कुछ इसी तरह से खास है जिसमें अपने ही मित्र की बेटी से शादी करने की इच्छा रखने वाला शख्स इन्कार से इतना चिढ गया कि उसने अपने मित्र की पत्नी सहित उसकी बेटी पर चाकूओं से वार कर मौत के मूहं मे धकेलने का प्रयास किया। हालाकि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

घटना विगत रविवार की रात की है। बताया जा रहा है यहां के कापसहेडा के कंगलहेती गांव में खेतिहर मजदूर लाली और उसकी बेटी रहती है। बताया जा रहा है लाली के पति का मित्र रामू उसकी बेेटी पर बुरी नजर रखता था। लाली के पति का कुछ दिनो पूर्व स्वर्गवास हो गया था। पति का दोस्त होने के नाते रामू का लाली के घर आना जाना लगा रहता था। रविवार की रात लगभग आठ बजे रामू लाली के घर आया और उसने लाली की 18 वर्षीय बेटी रूबी से शादी करने की इच्छा प्रकट की।

ब्ताया जा रहा है इसी बात को लेकर रामू ओर लाली मे बहस हो गयी, अपनी बात बनती न देखकर गुस्से मे आये रामू ने चाकू निकाल लिया ओैर लाली सहित उसकी बेटी रूबी पर ताबडतोड प्रहार करने आरम्भ कर दिये। हाथापाइ्र्र मे रामू भी घायल हो गया। शोर सुनकर वहां पहुचें ग्रामीणों ने रामू सहित लाली और रूबी को अस्पताल पहुचाया। वही पुलिस ने मामले की जानकारी पर पीडितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी रामू केा गिरफतार कर लिया है।

 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: