श्री साहू के लगाए 40 पेड़ अब दे रहे लोगो को छाया
गोंडा ! साहू समाज गोंडा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री राम साहू द्वारा पिछले 22 वर्षों से संकल्पित होकर प्रत्येक 15 अगस्त पर कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर गोंडा में पौधारोपण किया जा रहा है
एडवोकेट श्री राम साहू द्वारा लगाए गए अब तक लगभग 40 पेड़ बड़े होकर लोगों को छाया प्रदान कर रहे हैं जिसके चलते आज कलेक्ट्रेट परिसर एक बाग का रूप ले चुका है !
इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में मयंक कुमार जैन जनपद न्यायाधीश गोंडा, और चंद्र मोहन चतुर्वेदी विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट, सीजीएम गोंडा तथा जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही के साथ मिलकर 5 अशोक के पेड़ रोपित किए गए !
पर्यावरण के क्षेत्र में एडवोकेट श्री राम साहू के द्वारा किए जा रहे का इस सराहनीय कार्य के लिए बार एसोसिएशन गोंडा के जिला अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी और पदाधिकारियों द्वारा एडवोकेट श्री राम साहू जी को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया !
You must be logged in to post a comment.