पांच अज्ञात सहित छह पर दर्ज हुआ मुकदमा
गोण्डा । जिला चिकित्सालय में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक महिला नर्स व उसके पति की अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों ने इलाज में लापरवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी,उसके कपड़े फाड़ डाले।बीच बचाव करने पहुंचे उसके पति को गेट के बाहर ले जाकर बुरी तरह मारा किसी तरह जान बचाने के लिए दोनों इमरजेंसी कमरे की तरफ भागे तो हमलावर पीछा करते हुए वहां भी घुस गए जिन्हें रोकने में अस्पताल के पांच वार्ड बॉय भी जख्मी हो गए।
घटना की सूचना जब तक अस्पताल के कर्मचारियों को होती तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।अस्पताल में हुई इस घटना से कोहराम मच गया।आनन फानन में वहां सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए।एक घंटे तक अस्पताल में अफरातफरी फैली रही।
सूचना मिलने पर प्रमुख अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।पुलिस मामले की जांच में आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना कुछ इस प्रकार है कि रात्रि करीब 9:15 मिनट पर एक मरीज माही वर्मा पुत्री पप्पू निवासी राजा मोहल्ला गम्भीर अवस्था मे चिकित्सालय में भर्ती हुई।जो कि गैसपिंग में थी।डॉक्टरों ने परिजनों को उसकी हालत के बारे में बता कर लिखवा लिया।जिसकी मृत्यु हो गयी।
इसी वार्ड में भर्ती मरीज संध्या शर्मा के साथ 5 अन्य अज्ञात लोग भी थे जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के ऊपर इल्जाम लगते हुए जोर जोर से यह कहना शुरू कर दिया कि जहर की सुई लगा कर मार डाला है। इलाज न करना पड़े इसलिए इसे मार डाला। यह कह कर इन लोगों ने स्टाफ नर्स पर हमला कर दिया जिसे बचाने पहुंचे उसके पति विजय वर्मा पर भी उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। जब यह लोग इमरजेंसी में जान बचाने के लिए भागे तो वहां भी पहुंच गए। जिन्हें बचने में वार्ड बॉय रेहान अनिल वर्मा अंकित कुलदीप व वहां चालक पिन्टूभी जख्मी हो गए।
घटना की सूचना प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम सिंह ने कोतवाली नगर में देते हुए संध्या शर्मा व पांच अन्य अज्ञात के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस ने धारा 147,332,186,504,506,व 3a के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
