खुली चेतावनी, जब्त करेगे हर माफिया की अवैध तरीके से जुटाई सम्पत्ति
लखनउ। योगी सरकार ने प्रदेश के हर माफिया को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी हर वो सम्पत्ति जब्त कर ली जायेगी जिसे उन्होनें अवैध तरीके से जुटाई हैं। इसके साथ ही उन्होनें एक बडा ऐलान करते हुए कहा है िकइस तरह से जब्त जमीनो ंपर गरीबों दलितो के लिए आवास बनाया जायेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को बडा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश को माफियाराज से मुक्ति दिलाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में जिन जिन माफियाओं की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी है उस पर उन दलितो और गरीबो के लिए आवास का निर्माण किया जायेगा जो आवास विहीन है। साथ ही उन्होनें प्रदेश के सभी माफियाओं को चेतावनी भी दी कि जो बाकी के माफिया है उनकी भी हर वो सम्पत्ति जब्त कर ली जायेगी जिसे उन्होनें अवैध तरीके से जुटाया है।
उन्होनें चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि हम माफियाओं को सर पर नही ढोते सरकार ने उनकी अब तक 1500 करोड की सम्पत्तियों को जब्त किया है। गरीबों को लूटकर सम्पत्ति बनाने वालों पर बुलडोजर चलाये जा रहे है। उन्होनें कहा कि पडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि आर्थिक योजनाओं और आर्थिक प्रगति का लाभ समाज के अतिंम पायदान पर खडे लोगों को भी मिलना चाहिए। हमने बिना किसी भेेदभाव के अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का काम किया है।