गोण्डा ! भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम मार्कण्डेय शाही ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला सोशल आॅडिट क्वार्डिनेटर की सेवा समाप्त कर दी है।
जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि बताया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत जिला सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर के पद पर कार्यरत चन्द्रिका प्रसाद द्वारा तमाम अनियमितताएं बरती गईं। प्रकरणों की जांच कराने पर जिला सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। यहीं नहीं जिला सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर चन्द्रिका प्रसाद विगत 02 वर्षों से अपनी उम्र छिपाकर जिला सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर के पद पर कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी ने चन्द्रिका प्रसाद की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।